सुनील यादव
गरियाबंद। दिनांक 9/6/2020 को ग्राम दांतबाय और भैसादादर मे प्रयोग समाज सेवी संस्था एवं एकता परिषद के तत्वावधान में श्रमदान शिविर आयोजित कर गाँव में सामूहिक तालाब गहरिकरण का कार्य सगठन के द्वारा किया जा रहा है । इस शिविर का उदघाटन गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य फिरतु राम कंवर एवं जनपद सदस्य शिवराम मरकाम, फुलकर्रा सरपंच श्रीमती यशवंत बाई कंवर, दांतबाय सरपंच महेश मरकाम उपस्थित थे, ग्राम व्यवस्था को लेकर सभी ने अपना समय दान कर कार्यक्रम की शुरूआत कोरोना (उडश्कऊ 19) के सभी नियमो का पालन करते हुए किया । ताकि बरसात मे गाँव वालों की निस्तार तथा मवेशियों को पानी उपलब्ध हो सके । संगठन संयोजिका नूरानी जैन ने बताया कि इस श्रमदान शिविर में काम करने वाले हर व्यक्ति को प्रयोग समाज सेवी संस्था की ओर से 700/ रुपये व सुखा राशन वितरित किया जायेगा। इस कार्यक्रम से लोगों के अंदर जल की महत्वता को समझ कर पानी की हर बूंद को बचाने को जागरूक होगें तथा श्रम के प्रति आदर भाव जनता के मन में जलवायु परिवर्तन के कारण जो वातावरण बिगड़ रहा है उससे लोगों को बचाया जा सके । तालाब के किनारे पर वृक्षा रोपण भी किया जायेगा कार्यक्रम संचालन गरियाबंद जिले के जिला समन्वयक नूरानी जैन के नेतृत्व में किया जा रहा है। दोंनो गाँव में 30,30, लोग काम मे लगे हुए हैं । इस कार्यक्रम में एकता परिषद के मुखिया रामेश्वर निषाद भी शामिल रहे ।
गरियाबंद। दिनांक 9/6/2020 को ग्राम दांतबाय और भैसादादर मे प्रयोग समाज सेवी संस्था एवं एकता परिषद के तत्वावधान में श्रमदान शिविर आयोजित कर गाँव में सामूहिक तालाब गहरिकरण का कार्य सगठन के द्वारा किया जा रहा है । इस शिविर का उदघाटन गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य फिरतु राम कंवर एवं जनपद सदस्य शिवराम मरकाम, फुलकर्रा सरपंच श्रीमती यशवंत बाई कंवर, दांतबाय सरपंच महेश मरकाम उपस्थित थे, ग्राम व्यवस्था को लेकर सभी ने अपना समय दान कर कार्यक्रम की शुरूआत कोरोना (उडश्कऊ 19) के सभी नियमो का पालन करते हुए किया । ताकि बरसात मे गाँव वालों की निस्तार तथा मवेशियों को पानी उपलब्ध हो सके । संगठन संयोजिका नूरानी जैन ने बताया कि इस श्रमदान शिविर में काम करने वाले हर व्यक्ति को प्रयोग समाज सेवी संस्था की ओर से 700/ रुपये व सुखा राशन वितरित किया जायेगा। इस कार्यक्रम से लोगों के अंदर जल की महत्वता को समझ कर पानी की हर बूंद को बचाने को जागरूक होगें तथा श्रम के प्रति आदर भाव जनता के मन में जलवायु परिवर्तन के कारण जो वातावरण बिगड़ रहा है उससे लोगों को बचाया जा सके । तालाब के किनारे पर वृक्षा रोपण भी किया जायेगा कार्यक्रम संचालन गरियाबंद जिले के जिला समन्वयक नूरानी जैन के नेतृत्व में किया जा रहा है। दोंनो गाँव में 30,30, लोग काम मे लगे हुए हैं । इस कार्यक्रम में एकता परिषद के मुखिया रामेश्वर निषाद भी शामिल रहे ।