बसना। लगातार पांच वर्षों से रिपोर्टर क्रांति पाक्षिक पत्रिका के संपादक सेवक दास दीवान द्वारा रिपोर्टर क्रांति पाक्षिक पत्रिका के नाम को सार्थक प्रयास व लेख से एक ऊंचाई तक लाया गया है,
लोगों ने उनकी लेख को सराहा और दैनिक खबर पढ़ने की चाह भी व्यक्त किया है, जिसमे दो जून को सेवक दास दीवान के जन्मदिवस पर वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति में क्षेत्र की तह तक की हर सच को राज्य सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक पहुंचाने का एक प्रयास करते हुए रिपोर्टर क्रांति के ही नाम से वेब पोर्टल का शुभारम्भ किया गया। जिसमें बसना के वरिष्ठ पत्रकार भगत राम वाधवा जी के करकमलों द्वारा रिपोर्टर क्रांति वेब पोर्टल का लांच किया गया। ताकि देश प्रदेश की बातों को दैनिक प्रकाशन कर लोगों तक पहुंचाया जा सके। दीवान ने जन्मदिन के अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों में सभी को रिपोर्टर क्रांति का वार्षिक डायरी भेंट देकर सम्मान किया। छ.ग.जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन का मग भेंट कर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार साथी भगत राम वाधवा जी, नंद लाल मिश्रा जी, अनिस लाला दानी जी का सम्मान किया गया । सेवक दास दीवान छ ग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश महासचिव भी हैं जिनकी सराहना संगठन में भी की जाती है। इस मौके पर बसना के वरिष्ठ पत्रकार भगत राम वाधवा, नंद लाल मिश्रा, अनिस लाला दानी, प्रकाश सिन्हा, रामकुमार नायक एडिटर काका खबरी लाल, नीरज अग्रवाल, कामेश बंजारा, प्रदीप दास, ख्वाजा इमरान, उत्तर कुमार, कौशिक, मुंशी प्रधान कांग्रेस नेता मुख्य रूप से उपस्थित थे।