कोरोनाकाल में भी महिलाओं और बच्चों तक पहुंच रहीं शासन की योजनाएं - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 14, 2020

कोरोनाकाल में भी महिलाओं और बच्चों तक पहुंच रहीं शासन की योजनाएं

रायपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते दौड़ में भी सरकार की कई लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्रों तक लोगोँ तक पहुंचाया जा रहा है। महिला बाल विकास विभाग के द्वारा भी मुस्तैदी से महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ और पोषण के लिऐ घर-घर जाकर सेवा दी जा रही है। पौष्टिक खाद्य एवं पोषण आहार वितरण से नन्हें बच्चो और माताओं के लिये अति आवश्यक है, इसे देखते हुए आंगनबाड़ी बंद होने की दशा में भी ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में पौष्टिक आहार वितरण को घर पहुंच सेवा के माध्यम से सुनिश्चित  किया जा रहा है।
    विगत महीनों में नक्सल प्रभावित कोंडागॉंव जिले के छह माह से 3 वर्ष के जिले के 26 हजार 207 बच्चों को, 3 से 6 वर्ष के 28 हजार 907 बच्चे, 5 हजार 497 गर्भवती महिलाओं, 6 हजार 29 शिशुवती माताओं और 11 से 14 वर्ष के 320 शालात्यागी किशोरी बालिकाओं को आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं द्वारा घर पहुंच रेडी-टू-ईट के वितरण की सेवाऐं दी गई। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत 56 पंचायतो के लगभग 32 हजार 5 सौ कुपोषित बच्चों और एनीमिक महिलाओं को 15-15 दिन के अंतराल में सूखा राशन देने की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं द्वारा स्वास्थ्य आंकलन हेतु निरंतर गृह भेंट भी किया जा रहा है। इसमें महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण को प्राथमिकता दी जा रही है। आज जब कोरोना संक्रमण के चलते सभी आंगनबाड़ी केन्द्र बंद है ऐसे में बच्चों को घरो में ही पारिवारिक सदस्यों यथा दादा-दादी, नाना-नानी, माता-पिता अथवा पालको के द्वारा उन्हें रचनात्मक गतिविधियों में व्यस्त रखने की महती आवश्यकता है। इसे देखते हुए  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आंगनबाड़ी के बच्चों के समग्र विकास के लिए महिला बाल विकास विभाग और यूनिसेफ के सहयोग से तैयार किए गए चकमक अभियान और सजग कार्यक्रम का शुभारंभ एवं हल्बी एवं गोंडी बोली के दो पुस्तिका पहिल डांहका एवं मोद्दोल डाका (पहला कदम) का विमोचन किया गया।

Post Bottom Ad

ad inner footer