कोरोना ने भारत में फिर तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में मिले करीब 12 हजार मरीज, 311 की मौत - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 14, 2020

कोरोना ने भारत में फिर तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में मिले करीब 12 हजार मरीज, 311 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले रोज नया रेकॉर्ड बना रहे हैं। अब पिछले 24 घंटे में 11,929 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में कोरोना के कुल केस 3,20,922 हो गए हैं। इसमें से 1,62,379 मरीज अबतक ठीक हो चुके हैं। वहीं 1,49,348 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। कोरोना की वजह से 9195 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से सरकार की चिंता बढ़ने लगी है. मौजूदा समय में राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38958 है. ऐसे में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कई कदम उठाए हैं. दिल्ली में कोरोना काल में अब नियम और कायदों का उल्लंघन करने पर जुमार्ना किया जाएगा. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया गया है.
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत ने शुक्रवार को ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया और दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश बन गया. अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर आ गया है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (2,142,224), ब्राजील (850,796), रूस (520,129) में हैं. वहीं भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में चौथे नंबर पर बनी हुई है. अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं.

Post Bottom Ad

ad inner footer