मास्क नहीं पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर की जा रही है ताबड़तोड़ कार्रवाई - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 14, 2020

मास्क नहीं पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर की जा रही है ताबड़तोड़ कार्रवाई

दो दिनों में 1 सौ 88 व्यक्तियों पर लगाया गया 15 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना

बलौदाबाजार। जिला में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ आम लोग बेहद लापरवाही बरत रहें है। जिसकी लगातार शिकायत हो रहीं थी बार बार जिला प्रशासन के आग्रह के बाद भी व्यक्ति ना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है। ना ही मास्क का उपयोग कर रहें। कुछ दिन पहले कलेक्टर - ए
सपी के सख्त निर्देश के बावजूद सुधार नही हो रहा था। जिस कारण विगत दो दिनों से ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ लगातार जुमार्ने की कार्रवाई किया गया है। जिसमे जिला के सभी एसडीएम पुलिस अधिकारियों, नगरीय प्रशासन, एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर चालानी कार्रवाई किया गया है। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग को करीब 14 हजार 9 सौ 70 रुपये की राशि प्राप्त हुआ है। दो दिनों में कुल बिना मास्क लगाये जिला में 1 सौ 88 व्यक्तियों  के खिलाफ  कार्रवाई  किया गया है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन के द्वारा मोटर वेहिकल्स एक्ट के तहत कुल 5 प्रकरणों पर 8 सौ रुपये का जुमार्ना अलग से लगाया गया है। महामारी एक्ट के तहत धारा 188 के कुल 2 प्रकरण सहित 6 व्यक्तियों पर कार्रवाई किया गया है। आने वाले दिनों में कार्रवाई तेज करने के संकेत जिला प्रशासन ने दिए है।

Post Bottom Ad

ad inner footer