गौठानों में उत्पादित वर्मी खाद की डिमांड बढ़ी, खाद बनाने वाली कंपनी भी खरीद रही खाद - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 28, 2020

गौठानों में उत्पादित वर्मी खाद की डिमांड बढ़ी, खाद बनाने वाली कंपनी भी खरीद रही खाद

बिलासपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में नरवा, गरवा, घुरूवा, बारी योजना के तहत बनाये गये गौठानों में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट खाद की डिमांड दिनोंदिन बढ़ रही है। वन एवं उद्यानिकी विभाग की नर्सरियों में इसका उपयोग हो रहा है साथ ही किसान भी अपने खेतों में वर्मी खाद का उपयोग कर रहे है। यही नहीं खाद बनाने वाली नर्मदा फॉस्फेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा भी प्रोम खाद बनाने के लिए गौठानों के वर्मी खाद का उपयोग किया जा रहा है।
उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले के 58 गौठानों में महिला स्व सहायता समूहों द्वारा गोबर से वर्मी खाद बनाने का कार्य किया जा रहा है इस कार्य में लगभग 700 महिलायें जुटी हुई हैै। उनके द्वारा अभी तक 88 टन खाद का उत्पादन किया गया है जिसमें 38 टन का विक्रय भी उन्होनें कर लिया है। खाद कम्पनी नर्मदा सुपर फास्फेट लिमिटेड हरदी द्वारा 72 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट खाद बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम पौसरी,हथनी,घोघरा,बरपाली,टेकर के गोठानों से खरीदा गया है।महिला समूहों से 9 रूपए प्रति किलों की दर से 64 हजार रूपए का खाद कम्पनी द्वारा खरीदा गया और उनके खाते में राषि का भुगतान भी कर दिया गया है। कम्पनी द्वारा प्रति वर्ष 500 टन वर्मी कम्पोस्ट खाद गोठानों से खरीदने के लिए महिला समूहों से अनुबंध भी किया जा रहा है। जिससे महिलाएं उत्साहित है।

Post Bottom Ad

ad inner footer