सलमान खान ने अपने फार्म पर तूफान के बाद की साफ-सफाई - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 6, 2020

सलमान खान ने अपने फार्म पर तूफान के बाद की साफ-सफाई

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों लॉकडाउन के कारण अपने पनवेल स्थित फार्महाउस पर रह रहे हैं. उनके साथ फार्महाउस पर उनकी बहन अर्पिता, एक्टर आयुष शर्मा, एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस और यूलिया वंतूर भी रह रही हैं. इससे इतर हाल ही में सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें भाईजान अपनी पूरी टीम के साथ फार्म की साफ-सफाई करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, एक्टर का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान कर्मचारियों के साथ मिलकर झाड़ू लगा रहे हैं. वीडियो में यूलिया वंतूर भी झाड़ू लगाती हुईं नजर आ रही हैं. एक्टर वीडियो में निसर्ग तूफान के बाद फैली गंदगी को साफ कर रहे हैं. इसमें यूलिया भी उनका साथ दे रही हैं. सलमान खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, स्वच्छ भारत. एक्टर के इस काम की हर कोई तारीफ कर रहा है. सलमान खान और यूलिया के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सलमान खान ने लॉकडाउन में भी खुद को बखूबी काम में लगाए रखा. उन्होंने फार्महाउस पर रहते हुए दो गाने 'तेरे बिना' और 'भाई भाई' भी रिलीज किया. जहां तेरे बिना में सलमान एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस के साथ नजर आए थे तो वहीं भाई-भाई के जरिए उन्होंने फैंस को ईद पर तोहफा दिया था. इसके अलावा सलमान खान लॉकडाउन में लगातार लोगों की मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं. उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

Post Bottom Ad

ad inner footer