रायपुर। एम्स में अब तीगुनी रफ्तार से कोरोना सैंपलों की जांच होगी। रायपुर एम्स में लाई गई आरएनए एक्सट्रेशन मशीन से अब 1 दिन में 1500 से अधिक सैंपल की जांच हो सकेगी। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ये जानकारी देते हुए बताया कि जांच रिपोर्ट आने में अब 4 घंटे की जगह केवल 2 घंटे लगेंगे। इस आॅटोमेटिक मशीन में मैनुअल इंटरवेंशन कम होगा। प्रदेश में टेस्टिंग क्षमता का दायरा भी बढ़ेगा। इसके अलावा जल्द ही अत्याधुनिक आरटी पीसीआर मशीन भी लाने की भी तैयारी है। रायपुर के इंडोर स्टेडियम में बनाए जा रहे कोरोना केयर सेंटर के बारे कहा कि इसे आइसोलेशन वार्ड की तर्ज पर बनाया जा रहा है। इसमे कोरोना के साधारण और कम लक्षण वाले मरीज आइसोलेट रहेंगे। गंभीर मरीजों को कोरोना के साधारण मरीज अलग रखे जाने के उद्देश्य से ये कोरोना केयर सेंटर बनाया जा रहा है। प्रदेश भर में इसी तरह के आइसोलेशन सेंटर और भी बनाए जा रहे हैं।
Post Top Ad
Wednesday, June 10, 2020
एम्स में अब तीगुनी रफ्तार से होगी कोरोना सैंपल की जांच
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)


