प्रयोग समाज सेवी संस्था की लगातार जनसेवा के बढ़ते प्रयास में लोगों का भी मिल रहा श्रमदान
सुनील यादव
गरियाबंद। प्रयोग समाज सेवी संस्था व एकता परिषद के तत्वावधान में ग्रामीणों ने जल को सुरक्षित करने संकल्प का बीड़ा उठाते हुए लगातार श्रम दानकर साथी हाथ बढ़ाना के साथ,लगातार कार्य किया जा रहा है। ग्राम डूमरबाहरा और ग्राम कोदोपाली मे प्रयोग समाज सेवी संस्था के तत्वावधान मे दोनों गाँव में श्रमदान शिविर आयोजित कर तालाब गहरिकरण किया जा रहा है । इस शिविर का उदघाटन गरियाबंद जिले के जिला पंचायत सदस्य फिरतूराम कवर,सरपंच वरुण कुमार नेताम,जनपद पंचायत सदस्य बिरेन्द्र ठाकुर की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुरूआत किया गया । तालाब कि मरम्मत होने से पूरे गाँव वालों को पानी का निस्तार एवं मवेशियों के लिए पिने का पानी उपलब्ध हो सकेगा ।
संगठन के जिला संयोजिका नूरानी जैन ने कहा कि इस तरह का शिविर आयोजित कर क्षेत्र वासीयों को जल के प्रति जागरूक करना तथा पुराने तालाबों को नवनिकरण कर पून: जीवित कर जल की महत्वता के बारे में लोगों को समझाना है । हर एक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी से पानी की बबार्दी को रोकें । फिरतूराम कंवर द्वारा कहा गया कि मानव समाज से लेकर दुनिया में जन्मे हर जीव के लिए जल ही जीवन है । जल को बचाना है, बेवजह नष्ट न करना यही जागरूकता लोगों में हमें लानी होगी, यही इस आयोजनों का संकल्प है,एक अकेला थक जाएगा मिलकर संकल्प उठाना का संदेश दिया गया ।