कई पुलिस अफसरों का तबादला, आईपीएस अजय यादव रायपुर के नए एसएसपी बनाए गए - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 29, 2020

कई पुलिस अफसरों का तबादला, आईपीएस अजय यादव रायपुर के नए एसएसपी बनाए गए

रायपुर। राज्य सरकार ने आईपीएस असफरों का तबादला आदेश जारी किया है। वहीं अजय यादव को रायपुर के नए एसएसपी बनाए गए हैं। आज सुबह राज्य सरकार ने कुछ जिलों के एसएसपी को बदलने का आदेश जारी कर दिया। 2004 बैच के आईपीएस अजय यादव अभी दुर्ग जिले के एसएपी हैं। वहीं बलौदाबाजार के एसपी प्रशांत ठाकुर को दुर्ग जिले का नया एसपी बनाया गया है। वहीं कोंडगांव जिले में भी नए एसपी की पोस्टिंग की गई है। सुकमा के एडिश्नल एसपी सिद्धार्थ तिवारी को कोंडागांव का नया एसपी बनाया गया है।
वहीं टीआर कोशिमा को बलरामपुर से सरगुजा का नया एसपी बनाया गया है। माना बटालियन के रामकृष्ण साहू को बलरामपुर का नया एसपी बनाया गया है। कोंडांगांव के एसपी बालाजी सोमवाल को जशपुर का नया एसपी बनाया गया है। जशपुर एसपी शंकर बघेल को कांकेर जंगलवार कालेज का कमांडेंट बनाया गया है। कोरबा के एएसपी उदय किरण को दंतेवाड़ा का एडिश्नल एसपी बनाया गया है। सीएसपी रायपुर सुनील शर्मा को सुकमा का एएसपी बनाया गया है। रायपुर एएसपी पंकज चंद्रा को ईओडब्ल्यू में एसपी बनाया गया है। वहीं सीएसपी रायपुर अभिषेक महेश्वरी को एआईजी इंटेलिजेंस के साथ एएसपी रायपुर का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। सरगुजा एसपी आशुतोष सिंह को माना बटालियन का कमांडेट बनाया गया है। आपको बता दें कि रायपुर एसएसपी आरिफ शेख कुछ दिन पहले ही ईओडब्ल्यू और एसीबी का एडिश्नल चार्ज दिया गया था। अब एसएसपी आरिफ शेख ईओडब्ल्यू और एसीबी की ही सिर्फ जिम्मेदारी संभालेंगे।

Post Bottom Ad

ad inner footer