आपातकाल में जेल काट चुके नेता जोगेन्द्र सिंग टाइगर का हुआ सम्मान - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 26, 2020

आपातकाल में जेल काट चुके नेता जोगेन्द्र सिंग टाइगर का हुआ सम्मान

भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी व भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पीयूष मिश्रा रहे उपस्थित

बसना। 1975 को देश में लागू आपातकाल में बसना से जनसंघ में काम करने वाले नेता स्व. जयनारायण अग्रवाल व जोगेन्द्र सिंग टाइगर को जेल में यातनाएं झेलनी पड़ी थीं। उनकी बदौलत आज ब्लॉक बसना में पार्टी एक मुकाम पर पहुंची है। कांग्रेस द्वारा लगाई गई आपातकाल व रातों रात जनसंघ के नेताओं को जेल में ठूस दिया गया था जिसमे बसना के मीसा बंदी जोगेन्दर सिंग टाइगर भी जेल में 18 महीने बिताये थे। कल भाजपा मंडल बसना द्वारा जोगेन्द्र सिंग टाइगर के निवास में उनका साल श्रीफल से भेंट कर सम्मान किया गया, जोगेन्दर सिंग टाइगर ने आप बीती बात बताई कि किस प्रकार जेल में यातना दी गई तथा कांग्रेस शासन के द्वारा हम लोगों के साथ अमानवीय ब्यवहार किया गया यह भी बताया मैं जनसंघ के संस्थापक सदस्य स्व. जयनारायण अग्रवाल के साथ रायपुर जेल में 18 महीने बन्द था,व कई प्रलोभनों व समझौताओं को नकारते हुए पार्टी के प्रति अटल रहे,उनकी यह सारी आप बीती बातें सुनकर तथा पार्टी के प्रति इन सबकी निष्ठा एवं समर्पण देखकर वहां पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के सारे कार्यकर्ता भावुक नजर आए साथ ही यह महसूस भी हुआ कि इन जैसे सारे महानुभावों के कारण ही भारतीय जनता पार्टी आज इस मुकाम पर पहुंची है।
उनके कार्य,त्याग,और पार्टी के प्रति समर्पण को सभी ने सुना व आशिर्वाद लिया। उनके निवास में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पीयूष मिश्रा, भाजपा बसना मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, महामंत्री अभिमन्यु जयसवाल, मंत्री नरेंद्र यादव,अभय घृतलहरे, भाजयुमो अध्यक्ष कामेश बंजारा, उपाध्यक्ष दीपेश मिश्रा व समी छाबड़ा उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer