रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना दर्जनों नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है। आज भी प्रदेश में 50 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। आज मिले नए मरीजों में सीएम हाउस का एक सुरक्षाकर्मी भी शामिल है। इस बात की जानकारी जनसंपर्क विभाग ने दी है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री निवास के पश्चिमी गेट के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया है। कोरोना संक्रमित सुरक्षाकर्मी सीएम हाउस के बाहर तैनात था और उसका अंदर के कर्मचारियों से कोई संपर्क नहीं था। लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा नियमों का पालन किया जा रहा है। वहीं कोरोना संक्रमित सुरक्षाकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। आज 50 नए मरीज मिलने के बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1996 हो गई है। वहीं एक्टिव मरीजों की सख्या 738 हो गई। अब तक प्रदेश में 1249 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
Post Top Ad
Friday, June 19, 2020

सीएम हाउस का सुरक्षाकर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, पश्चिमी गेट के बाहर था तैनात
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)