हमर मुखिया सबले बढ़िया किसान नए अंदाज में जता रहे आभार
रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किसानों को पहले कि किस्त के रूप में जारी की गई राशि से किसानों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। गांव गांव के किसान हाथों में पोस्टर लेकर हमारे मुखिया सबले बढ़िया का स्लोगन लिखकर मुख्यमंत्री का आभार जता रहे हैं। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संकट के दौरान जब लोगों में धन की कमी थी ऐसे संकट की घड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने किसानों से किया वादा निभाते हुए पहली किस्त के रूप में 1500 करोड़ रुपए किसानों के खातों में डालें। इस कदम की नवापारा राजिम सहित पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री का आभार जताने किसान सोशल मीडिया के माध्यम से भी यह पोस्टर अभियान चला रहे हैं इस पोस्टर अभियान की अगुवाई छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेश झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अश्वनी कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में चलाए जा रहा है। श्री मिश्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला धमतरी रायपुर कोरबा महासमुंद जांजगीर-चांपा बलौदा बाजार भाटापारा में प्रथम चरण के तौर पर यह अभियान 5 जून तक चला जाएगा। इसके बाद दूसरा चरण 6 जून से 12 जून तक रायगढ़ कवर्धा राजनांदगांव दुर्ग बेमेतरा के जिलों में चला जाएगा इसी तरह तीसरे और चौथे चरण में संपूर्ण छत्तीसगढ़ के बाकी जिलों में बारिश से पहले इस अभियान को पूर्णकिया जाएगा। श्री मिश्रा ने बताया कि गरियाबंद के पुनारदराम पटेल, धमतरी राकेश भारती गोस्वामी, जांजगीर पैगंबर, बलौदा बाजार भाटापारा के सिकंदर कोसले, रायपुर ग्रामीण सूरज साहू, कमलेश नेताम, दीपेश लहरें, कोरबा रामअवतार जायसवाल संयोजक कोरबा, संजय बरेट जिला प्रभारी सहित सैकड़ों संगठन के कायज्कताज् महा अभियान को पूरा करने दिन रात जुटे हुए हैं। संगठन के युवा छत्तीसगढ़ जन कल्याण युवा मित्र मंडल और ग्रामीणों के सहयोग से अपने सोशल मीडिया साइट पर भी बढ़-चढ़कर इसे लोगों में प्रसारित कर रहे हैं। सभी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में किसानों और ऐसे हितग्राहियों जिन्हें शासन के योजना का लाभ मिला है वह चाहे मजदूर हो किसान हो समूह की महिलाएं हो या युवा मंडल से जुड़े व्यक्ति हो, ऐसे सभी युवा मुख्यमंत्री के कार्यों की सराहना करते हुए उनका आभार जता रहे हैं। श्री मिश्रा ने कहा कि आने वाले दिनों में शासन की सभी योजनाओं का लाभ लोगों को मिले इसके लिए जागरूकता जरूरी है और यही कार्य संगठन कर रहा है। कोरबा के संयोजक रामअवतार जायसवाल, जिला प्रभारी संजय बरेठ, कविता महंत, सुनीता, दीपा महंत, महेशदास, शकुंतला, संतोष महतो, सुधीर शर्मा सहित सैकड़ों लोग हाथों में पोस्टर लेकर मुख्यमंत्री के द्वारा संकट के दौरान निभाए गए वादे के प्रति आभार जता रहे हैं। इसके अलावा गुड्डू महंत, विनोद चंद्रा, राजेंद्र दास, दाताराम आदित्य, दिलकुंवर सहित सैकड़ों महिलाओं के सामने आने से कई गांवों में भी आभार जताने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके लिए प्रदेश कांगे्रस ने जमकर तारीफ भी की है। वहीं इस अभियान से पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकॉम, उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन ने भी खुशी जाहिर की है।