सुनील यादव
गरियाबंद। मौसम के बदले मिजाज, अंचल में पानी ही पानी, लगातार हो रही बारिश के चलते गरियाबंद के चारों तरफ के नदी नलों में पानी लबालब भर चुका है । पिछले वर्ष जहां बारिश कम आंकी गई थी वहीं इस मानसून में समय के पूर्व ही बारिश ने अपना रंग दिखाया है। मालगांव पैरी नदी, कोचबाय घाट, लोहा रपटा सहित देवभोग मार्ग के नालों में व खेतों में पानी भर चुका है। मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश लगातार तीन दिनों तक ऐसे ही अपना बर्ताव जारी रखेगा। हालांकि चारों तरफ पुल पुलिया के निर्माण हो जाने के बाद आवागमन को लेकर कोई असुविधाएं नहीं हो रही हैं। वहीं गरियाबंद मुख्यालय में कई जगहों पर पानी भर गया है। रायपुर मुख्य मार्ग में ग्रामीण बैंक के सामने सड़क में पानी के भर जाने के चलते सायकल व मोटर सायकल से आने जाने वालों को परेशानियां हो रही हैं ।