विश्रामपुरी। कोण्डागांव जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के कुम्हारपारा में रात को डीजे बजाकर नाच गाना करवाने वाले दूल्हा, उसके पिता और डीजे मास्टर को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक 28 जून की रात ग्रामीणों ने थाने में शिकायत की थी कि कुम्हारा में मेघनाथ चक्रधारी पुत्र यशकुमार चक्रधारी के विवाह कार्यक्रम में डीजे सिस्टम बजाकर 40-50 लोगों को इकठ्ठा कर नाच गाना करवा रहे हैं। दरअसल क्षेत्र में धारा-144 लागू है। इसलिए विवाह कार्यक्रम की सशर्त अनुमति दी गई थी। लेकिन, प्रतिबंध के बाद भी शादी में लाउड स्पीकर, बाजा, डीजे बजाया गया।
Post Top Ad
Wednesday, July 8, 2020
धारा 144 लागू, फिर भी शादी में डीजे बज रहा था, दूल्हा, पिता व डीजे वाला गिरफ्तार
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)


