ओडिशा में कोरोना का कहर... एक दिन में मिले 1,594 नए मामले आए - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 24, 2020

ओडिशा में कोरोना का कहर... एक दिन में मिले 1,594 नए मामले आए

भुवनेश्वर। में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 1,594 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 22,693 पर पहुंच गई जबकि छह और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 120 पर पहुंच गई.
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित यानी हॉटस्पॉट गंजम जिले में सर्वाधिक 732 नए मामले सामने आए. इसके बाद खुर्दा में 320 और कटक में 136 मामले सामने आए.
अधिकारी ने बताया कि पृथक केंद्रों से 1,067 नए मामले सामने आए. संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है. विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘खेद के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि अस्पतालों में इलाज के दौरान कोविड-19 के छह मरीजों की मौत हो गई है.’’ अधिकारी ने बताया कि तीन लोगों की मौत गंजम और एक-एक मरीज की मौत रायगढ़, गजपति और भद्रक जिलों में हुई. विज्ञप्ति में बताया गया है कि ओडिशा में 8,148 लोग अब भी संक्रमित हैं जबकि 14,393 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं।

Post Bottom Ad

ad inner footer