चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में आरोपी पकड़ाये, 15 बाइक जब्त - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 11, 2020

चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में आरोपी पकड़ाये, 15 बाइक जब्त

महासमुन्द। सिटी कोतवाली महासमुन्द पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियो  के कब्जे से 15 बाइक बरामद की है। जब्त  की गई गाड़ियों की कीमत 4.5 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गयी है। दोनों आरोपी महासमुंद जिले के रहने वाले हैं जो महासमुंद के अलावा रायपुर और गरियाबंद जिले से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी हेमू अग्रवाल उर्फ विकास अग्रवाल से 8 और चंदू पांडे से 7 दोपहिया वाहन जब्त किए गए है, आरोपियों ने वाहनों को अपने करीबी रिश्तेदारो के घरो में छुपाकर रखा हुआ था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है, पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ चोरी की बाइक खपाने की सूचना मिलने पर कार्यवाही को अंजाम दिया है।पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा महासमुंद के अलावा रायपुर और गरियाबंद जिले से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है।
पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से प्लेटिना 02 नग, डिलक्स 04 नग, होण्डा साईन 02 नग, एक्टीवा 02 नग, मेस्ट्रों 01 नग, सी.टी. 100 एक नग, पैशनप्रो 01 नग, पल्सर 01 नग, अपाचे 01 नग बरामद की है जिनकी कुल कीमत 4,50,000/- रुपए आंकी गयी है। थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ धारा 41(14) जा.फौ.एवं 379, 34 ता.हि. के तहत कार्यवाही की जा रही है।
उक्त मामले में सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू एवं अनु.अधिकारी (पु)  नारद सूर्यवंशी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली शेर सिंह बन्दे, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, उप निरीक्षक हर्ष कुमार धूरन्धर सउनि. विकास शर्मा, सउनि. नवधाराम खाण्डेकर, सउनि. दामन लाल नागवंशी, प्रआर प्रकाश नंद, मिनेश धुरव आर. शुभम पाण्डे, छत्रपाल सिन्हा, चम्पलेश ठाकुर, कामता आवडे, रवि यादव, सैनिकलालाराम कुर्रे एवं थाना स्टाफ द्वारा की गई है।

Post Bottom Ad

ad inner footer