19 सितंबर से यूएई में शुरू हो सकता है आईपीएल 2020 - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 22, 2020

19 सितंबर से यूएई में शुरू हो सकता है आईपीएल 2020

नई दिल्ली। एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप 2020 रद्द होने के बाद अब आईपीएल के आयोजन को लेकर लोगों में कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब तस्वीरें साफ हो गई है कि आईपीएल का 13वां सीजन कोरोना की भेंट नहीं चढ़ेगी। लेकिन अब लोगों को इस बात की उत्सुकता है कि आईपीएल कब से शुरू होगी? इस बीच खबर आ रही है कि आईपीएल 2020 की शुरूआत 19 सितंबर से हो सकती है। पहले ऐसे माना जा रहा था कि ये टूर्नामेंट 26 सितंबर से शुरू हो सकता है लेकिन अब ये टूर्नामेंट एक हफ्ते पहले शुरू किया जा सकता है। हालांकि अभी इस बात का अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल का आयोजन इस बार यूएई में होगा। वहीं, आईपीएल की शुरूआत 26 सितंबर से हो सकती है और मैच शाम 7.30 बजे से शुरू किए जा सकते हैं। भारत में ये मैच 8 बजे से शुरू होते थे और 7.30 बजे टॉस होता था। लेकिन इस बार आईपीएल यूएई में हो सकता है जिस वजह से मैच के समय में बदलाव हो रहा है।
गौरतलब है कि आईपीएल-13 पहले इसी साल 29 मार्च से शुरू होने वाला था लेकिन कोरोना के कारण उस वक़्त इसे स्थगित कर दिया गया था। वहीं, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कोरोना के कारण जो आईपीएल का आयोजन स्थगित कर दिया गया था, अब उसे यूएई में कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने इस मामले में सरकार से अनुमति मांगी है और सरकार की मंजूरी मिल जाने के बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में बाकी बातें तय कर ली जाएंगी।

Post Bottom Ad

ad inner footer