बीजेपी ज्वाइन करने के 24 घंटे के भीतर ही इस खिलाड़ी ने छोड़ी पार्टी, कहा जिंदगी में कभी नहीं करूंगा राजनीति - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 23, 2020

बीजेपी ज्वाइन करने के 24 घंटे के भीतर ही इस खिलाड़ी ने छोड़ी पार्टी, कहा जिंदगी में कभी नहीं करूंगा राजनीति

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक बेहद दिलचस्प राजनीतिक घटना हुई। जिसमें भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व भारतीय फुटबॉलर महताब हुसैन ने महज चौबीस घंटे में ही राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया।
ये घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। कोलकाता के रहने वाले हुसैन ने पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में राज्य मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ली थी लेकिन 24 घंटे से भी कम वक्त में उन्होंने ऐलान कर दिया कि वो राजनीति से दूर हो रहे हैं और ये उनका निजी फैसला है। लोग सवाल कर रहे हैं कि भाजपा में ऐसा क्या हो गया कि हुसैन को महज चौबीस घंटे के भीतर ही राजनीति छोड़नी पड़ गई।
महताब हुसैन ने कहाकि, आज से मैं किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा हूं। किसी ने भी यह फैसला लेने के लिये मुझ पर दबाव नहीं डाला है। राजनीति से दूर रहने का फैसला पूरी तरह से मेरा निजी फैसला है। मैं अपने समाज और जरूरतमंद लोगों की मदद करना चाहता था इसलिये मैंने राजनीति ज्वाइन की थी। मैं राजनीति में आकर जिन लोगों की सेवा करना चाहता था, उन लोगों ने कहा कि मुझे राजनीति से नहीं जुड़ना चाहिए। वे मुझे राजनीतिज्ञ के तौर पर नहीं देखना चाहते थे। मेरे राजनीति से जुड़ने के फैसले से पत्नी और बच्चे भी खुश नहीं थे इसलिए मैंने अपना फैसला बदल दिया।

Post Bottom Ad

ad inner footer