महासमुंद नगरीय क्षेत्र में 25 से 31 जुलाई तक पूर्ण लॉक डाउन, बिना वजह से निकलने वालों पर होगी कार्रवाई - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 22, 2020

महासमुंद नगरीय क्षेत्र में 25 से 31 जुलाई तक पूर्ण लॉक डाउन, बिना वजह से निकलने वालों पर होगी कार्रवाई

महासंमुद। कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु महासमुंद नगरीय क्षेत्र में शनिवार 25 जुलाई से शुक्रवार 31 जुलाई 2020 रात्रि 12.00 बजे तक पूर्ण लॉक डाउन रहेगा । इस दौरान आम जरूरत की चीजों को छोड़कर सब बंद रहेगा । इस दौरान सभी तरह की यातायात पूर्णता बंद रहेंगे । केवल आवश्यक सेवाएं एवं कर्मचारी ही बाहर निकल सकते है। वह भी पूरे सावधानी के साथ लॉकडाउन कोराना संक्रमण के गाइड लाइनं का पालन करते हुए है।   लॉकडाउन के दोरान सब्जी दूध तथा अन्य आवयक जरूरी सेवाओं के लिए सुबह 6.00 से प्रात: 10.00 बजे  तक का समय निर्धारित किया गया है। दूध के लिए शाम 5 बजे से 6.30 बजे तक की अनुमति है। निर्धारित समय के बाद सड़क पर घूमने वालों  के विरूद्ध पुलिस द्वारा सख्ती से वैधानिक कार्रवाई करेंगी ।

Post Bottom Ad

ad inner footer