देश में एक दिन में मिले करीब 25 हजार कोरोना मरीज, 613 लोगों की मौत, कुल आंकड़ा 6.73 लाख के पार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 5, 2020

देश में एक दिन में मिले करीब 25 हजार कोरोना मरीज, 613 लोगों की मौत, कुल आंकड़ा 6.73 लाख के पार

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार स्पीड में बढ़ रहे हैं. रविवार को कोरोना ने सबसे लंबी छलांग लगाई है. एक दिन में करीब 25 हजार संक्रमित मरीज मिले हैं. इस तरह कोरोना के आंकड़ों में वृद्धि देखने को मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 24 हजार 850 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 613 लोगों की मौत हुई है. अब तक एक दिन में इतने मरीज मिलने का यह सर्वाधिक मामला है. इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6 लाख 73 हजार 165 हो गई है. जिनमें से 2 लाख 44 हजार 814 सक्रिय मामले हैं. राहत की बात यह है कि इस महामारी से 4 लाख 9 हजार 83 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक 19 हजार 268 लोगों की मौत हो चुकी है.

Post Bottom Ad

ad inner footer