रायपुर। नगर निगम के जोन- 8 स्वास्थ्य विभाग ने सरोना के संकल्प हॉस्पिटल प्रबंधन पर डोर टू डोर कचरा के साथ मेडिकल वेस्ट मिलाकर देने पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. दरअसल, पूर्व में ही हॉस्पिटल के डोर टू डोर कचरा संग्रहण के दौरान उसमें मेडिकल वेस्ट को मिलाकर नियम विपरीत तरीके से देने पर नोटिस जारी कर जुर्माना अदा करने के निर्देश दिए थे, लेकिन हॉस्पिटल प्रबंधन ने जुर्माना अदा नहीं किया इस पर जोन -8 के स्वास्थ्य विभाग ने हॉस्पिटल से डोर टू डोर कचरा संग्रह करने का कार्य जुर्माना नहीं देने पर रोक दिया। इसके तत्काल बाद हॉस्पिटल ने 25 हजार रुपए का जुर्माना तत्काल दे दिया। जिसके बाद जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी आत्मानन्द साहू को संकल्प हॉस्पिटल से डोर टू डोर कचरा संग्रह प्रारम्भ करवाने के निर्देश दिए।
Post Top Ad
Saturday, July 11, 2020
Home
छत्तीसगढ़
नगर निगम ने संकल्प हॉस्पिटल पर लगाया 25 हजार का जुर्माना, प्रबंधक को पहले दी थी चेतावनी
नगर निगम ने संकल्प हॉस्पिटल पर लगाया 25 हजार का जुर्माना, प्रबंधक को पहले दी थी चेतावनी
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)


