कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश प्रभावित - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 18, 2020

कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश प्रभावित

सुनील यादव
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण  विभाग राज्य कंट्रोल एवं कमांड  सेंटर (COVID 19) छ. ग. के द्वारा दैनिक प्रेस विज्ञप्ति जारी  किया गया जिसमें  इस महामारी में पूरे विश्व भर में अब तक कुल 13378853 व्यक्ति संक्रमित हैं, और अभी तक कुल 580
045 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है । भारत में वर्तमान में कोरोना वाइरस के संक्रमण से 35 राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 1003832 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 25002 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है । जारी अधिसूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वाइरस के परीक्षण हेतु कुल 232873 (RTPCR-215183+TrueNet- 1414356+Rapld Antigen kit - 3334) सैंपल जांच किया गया है, जिसमे 4976 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 3512 मरीज़ स्वस्थ होने के डिस्चार्ज किए गए तथा 1440 मरीज़ सक्रिय हैं ।
आज कुल 215 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है । जिसमे जिला रायपुर से 100,दुर्ग से 23,राजनांदगांव से 18, बिलासपुर व सरगुजा से 17-17, बालोद से 08,जांजगीर - चांपा से 07, गरियाबंद से 06, जशपुर से 04, रायगढ़ व मुंगेली से 03-03, दंतेवाड़ा से 02, बालोद बाजार व धमतरी से 01-01,पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है ।
विगत रात्रि कुल नए 07 ( दुर्ग, राजनांदगांव व महासमुंद से 02-02, बालोद से 01) कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी । रायपुर निवासी 78 वर्षीय व्यक्ति की कार्डियोजेनिक शाक, लिवर एवं किडनी क्रियाशील होने के साथ-साथ कोविड-19 आने के पश्चात मृत्यु हो गई, इनका उपचार  रायपुर में किया जा रहा था । एक अन्य रायपुर निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति की लिवर सिरोसिस होने के कारण व कोविड पॉजिटिव होने के कारण मृत्यु हो गई थी तथा एक महिला मध्य प्रदेश की निवासी 48 वर्षीय सिवियार डायबिटीज़ से पीड़ित सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से रिफर की गई थी । कालांतर में कोविड पॉजिटिव आने के पश्चात जिसकी मृत्यु हो गई । लगातार अपडेट पर लोगों से स्थानीय प्रशासन की ओर से फेस मास्क तथा शोशल डिस्टेंस को लेकर कड़ाई से पालन किए जाने पर जोर दिया जा रहा है । जिसे अनिवार्यता से किया जाना जरूरी है । बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलना,  भीड़ भाड़ जगहों पर शोशल डिस्टेंस का पालन करना, हाथ को  साबुन या सैनिटाइजर से साफ करना बहुत जरूरी रखा गया है ।

Post Bottom Ad

ad inner footer