शिव सेना ने मनाया 36वीं स्थापना दिवस - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 14, 2020

शिव सेना ने मनाया 36वीं स्थापना दिवस

महासमुन्द। छत्तीसगढ़ शिव सेना जिला ईकाई महासमुन्द के तत्वावधान में शिव सेना की 36वीं स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ सादगीपूर्ण वातावरण में सोशल डिस्टेशिंग का पालन करते हुए मनाया गया। महासमुन्द जिला अस्पताल पहुँच कर शिव सैनिकों ने 16 युनिट रक्त दान किया। शिव सैनिकों ने स्थापना दिवस के अवसर पर एक दूसरे को बधाई दी।
बता दें कि शिव सेना की स्थापना 14 जुलाई 1984 को धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व मे किया गया और सर्वसम्मति से परिहार जी प्रदेश प्रमुख चुने गए। धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व मे शिव सेना ने धार्मिक,सामाजिक,रचनात्मक एवं जन हित मे सैकड़ो धरना प्रदर्शन आंदोलन किया। छत्तीसगढ राज्य बनाये जाने मे शिव सेना की महत्वपूर्ण योगदान रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य की मांग को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर में तीन दिवसीय अर्धनग्न धरना प्रदर्शन माननीय धनंजय परिहार जी प्रदेश प्रमुख छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में अविभाजित मध्यप्रदेश मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, देश की राजधानी दिल्ली में 28000 शिवसैनिकों के साथ महारैली धरना प्रदर्शन छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान व आम छत्तीसगढ़ियों के हित में शिवसेना ने जो भूमिका निभाई है जिसे कोई पार्टी नहीं कर सकता । छत्तीसगढ़ राज्य की मांग को लेकर सरसीवा से बिलाईगढ़, कसडोल, बलोदा बाजार, पलारी ,होते हुए रायपुर तक पदयात्रा सरायपली, बसना, पिथौरा ,राजिम, अभनपुर ,रायपुर तक पदयात्रा शिवसेना ने किया।
स्थापना दिवस के अवसर पर 36वी वर्षगांठ पर शिव सैनिकों ने प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ठाकुर एवं जिला अध्यक्ष अजय बंजारे के नेतृत्व में जिला अस्पताल में रक्तदान किया गया जिसमें अजय बंजारे,उत्तम साहू, जीवनलाल ध्रुव, अभिषेक शर्मा, पिंटू ध्रुव ,शादाब अंसारी, धनंजय देवदास,लक्की चंद्राकर, मोहन साहू ,गोपी निषाद, लेखन साहु शत्रुघ्न ,चीरु बंजारे,बिट्टू ठाकुर, दिनेश चंद्राकर, शीतल ने रक्तदान किया । इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से लैब टेक्नीशियन मुन्नालाल चक्रधारी मेवा लाल साहू सुनील साहू खि लेश चंद्राकर सुनील साहू विजय प्रधान अशोक प्रधान धीरज सिन्हा मीडिया प्रभारी मयंक गुप्ता किशोर साहू आदि शिव सैनिक उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

ad inner footer