सुकमा। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी के साथ फैल रहा है। कुछ जिले ऐसे हैं जहाँ पर संक्रमण का खतरा सुरक्षा बल के जवानों पर अधिक मंडरा रहा है। खास तौर पर सीआरपीएफ के जवानों में संक्रमण अत्याधिक फैल रहा है। इसकी पुष्टि अबकी बार सुकमा जिले से हुई है।
सुकमा जिले में एक साथ सीआरपीएफ के 36 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सुरक्षा बलों के कैंप में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल सभी जवानों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है. वहीं मौके पर डॉक्टरों की टीम पहुँच चुकी है। साथ ही स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं।
कलेक्टर चंदन यादव ने सीआरपीएफ के 36 जवानों को कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि जवानों को क्वारेंटाइन किया गया है. मौके पर डॉक्टरों की टीम है. सुरक्षा बल के कैंपों से अधिक से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं. जिले में अब टेस्ट ज्यादा से ज्यादा कर रहे हैं. संक्रमण को रोकने के लिए सभी तरह के व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं.
गौरतलब है कि सुकमा जिले में वर्तमान 36 केसों के साथ कुल 68 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 26 लोग स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 42 सक्रिय मरीजों का इलाज जारी है.