पंडालों में 4 फीट से ऊंची नहीं होनी चाहिए गणेश प्रतिमा, गणेशोत्सव के लिए महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया दिशा निर्देश - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 11, 2020

पंडालों में 4 फीट से ऊंची नहीं होनी चाहिए गणेश प्रतिमा, गणेशोत्सव के लिए महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया दिशा निर्देश

महाराष्ट्र । सरकार ने गणेश उत्सव के लिए एसओपी जारी कर दिया है। गृह विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार घरों में अधिकतक दो फीट और पंडालों में गणेश प्रतिमा अधिकतम चार फुट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं, सरकार ने यह भी कहा गया है कि लोग घर पर ही गणेश महोत्सव की पूजा करें और मिट्टी की मूर्तियां खरीदें।
बता दें कि महाराष्ट्र में गणेशोत्सव भव्य तरीके से मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना संकट के चलते गणेशोत्सव सामान्य तरीके से मनाया जाएगा। सरकार ने जहां एक ओर मूर्तियों की उंचाई को लेकर निर्देश जारी किया है तो वहीं दूसरी ओर विर्सजन के लिए घरों के अंदर ही कृत्रिम तालाब तालाब बनाकर मूर्ति विसर्जित करने की बात कही गई है। जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बजाय, कृपया रक्तदान शिविर जैसी सामाजिक सेवा की पहल करें। आयोजन के लिए दान पर जोर न दें। केवल स्वैच्छिक दान ही लें।

Post Bottom Ad

ad inner footer