मुंबई। अमिताभ बच्चन को शनिवार देर शाम से नानावती अस्पताल में एडमिट किया गया। उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ ने ट्विटर पर फैंस को दी। अमिताभ ने ट्वीट करके बताया, ''मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। अस्पताल में भर्ती हो चुका हूं। मेरे परिवार और स्टाफ के सदस्यों का टेस्ट हुआ है। उनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वो अपना कोरोना टेस्ट कराएं।'' मुम्बई से सूत्रों ने बताया है कि अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन को भी हल्के लक्षण हैं और उन्हें भी एडमिट किया जा सकता है। इसके अलावा अमिताभ के घर में काम करने वाले कर्मचारियों और उनके पर्सनल स्टॉफ का भी कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा।
Post Top Ad
Saturday, July 11, 2020

अमिताभ बच्चन को हुआ कोरोना, मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती
बिग बी का ट्वीट
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)