रायपुर। प्रदेश में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आज फिरे सूबे में कोरोना के 426 नए मरीजों की पहचान की गई। वहीं 180 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किये गए। जबकि इलाज के दौरान 2 और लोगों ने आज अस्पताल में दम तोड़ दिया।
इन नए मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6819 हो गई है, जिसमें अब तक कुल 4567 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद उन्हें कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। नए मरीजों के मिलने और डिस्चार्ज हुए मरीजों के बाद अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2216 है। वहीं दो और लोगों की इलाज के दौरान आज मौत हो गई, जिसके साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वाले की संख्या बढ़कर 36 हो गई है।
आज जो नए 338 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 244, राजनांदगांव से 28, दुर्ग से 20, बस्तर से 18, कांकेर से 15, कोण्डागांव व कोरबा से 14-14, बलरामपुर से 11, रायगढ़ से 10, बीजापुर व सरगुजा से 09-09, सूरजपुर से 08, बेमेतरा से 07, जांजगीर-चांपा से 06, जशपुर से 03, बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर व दंतेवाड़ा से 02-02, महासमुंद व गरियाबंद से 01-01 शामिल हैं।
इन नए मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6819 हो गई है, जिसमें अब तक कुल 4567 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद उन्हें कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। नए मरीजों के मिलने और डिस्चार्ज हुए मरीजों के बाद अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2216 है। वहीं दो और लोगों की इलाज के दौरान आज मौत हो गई, जिसके साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वाले की संख्या बढ़कर 36 हो गई है।
आज जो नए 338 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 244, राजनांदगांव से 28, दुर्ग से 20, बस्तर से 18, कांकेर से 15, कोण्डागांव व कोरबा से 14-14, बलरामपुर से 11, रायगढ़ से 10, बीजापुर व सरगुजा से 09-09, सूरजपुर से 08, बेमेतरा से 07, जांजगीर-चांपा से 06, जशपुर से 03, बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर व दंतेवाड़ा से 02-02, महासमुंद व गरियाबंद से 01-01 शामिल हैं।