अवैध रूप से खाद परिवहन कर उडीसा जाकर खपाने की कोशिश, पांच वाहनों में भरे थे 580 बोरी खाद - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 25, 2020

अवैध रूप से खाद परिवहन कर उडीसा जाकर खपाने की कोशिश, पांच वाहनों में भरे थे 580 बोरी खाद

ड्राइवरों ने बताया महेश ट्रेडिंग कंपनी बसना का खाद, जिसे खपाने लेकर जा रहे थे उड़ीसा ?

सेवक दास दीवान
बसना। बसना का यह मामला सामने आया है जहां से महेश ट्रेडिंग कंपनी बसना के द्वारा अवैध रूप से खाद का परिवहन किया जा रहा था। जिसकी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बसना पुलिस ने छत्तीसगढ़ उड़ीसा बार्डर ग्राम परसापाली बेरियर के पास पांच वाहन में तकरीबन 580 बोरी  इफको डी ए पी खाद लदा हूआ पाया गया । जिसमे एक पिकअप में 60 बोरी तथा दूसरे पिकअप में 40 बोरी  दो ट्रक मे 380 बोरी तथा एक ट्रेक्टर मे 100 बोरी इफको खाद अवैध रूप से परिवहन कर उड़ीसा में खपाने हेतु ले जाया जा रहा था। बैरियर में पकड़े गए सभी वाहनों के ड्राइवरों से पूछे जाने पर वाहनों के ड्राइवरों ने बताया कि महेश ट्रेडिंग कंपनी बसना का खाद है जिसे बेचने के फिराक में उड़ीसा लेकर जा रहे थे। इस संबंध मे कृषि विभाग के  द्वारा  उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के तहत कार्यवाही किये जाने का प्रावधान है।
स्थानीय पुलिस थाना बसना के एस आई लक्ष्मी नारायण साव से हुई चर्चा के दौरान बताया गया कि सीआरपीसी की धारा 102 के तहत कार्यवाही कर कृषि विभाग को सौंपा गया है । एस आर डोंगरे एस डी ओ कृषि विभाग ने बताया कि बिना कागजात के इफको कंपनी डीएपी खाद का परिवहन उड़ीसा राज्य मे किया जा रहा था। जिसे बसना पुलिस ने पकड़ा है और कृषि विभाग को सौंपा है। कुल 580 बोरी इफको डी ए पी खाद को बसना पुलिस की सुरक्षा मे छोड़ा गया है। इस संबंध में कल प्रकरण संबंधित सभी कागजात   बनाकर जिलाधीश महासमुन्द को भेजा जायेगा।  राजसात व एफ आई आर के संबंध मे पूछने पर कहा कि जिलाधीश महासमुन्द के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Post Bottom Ad

ad inner footer