नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से मौजूदा स्थिति काफी बिगड़ती जा रही है. संक्रमितों और मौतों का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है. यही वजह है कि दुनिया भर में सबसे अधिक संक्रमित देशों को पछाड़ते हुए भारत तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है. यदि यही स्थिति रही, तो वो दिन दूर नहीं जब भारत नंबर एक पर पहुंच जाएगा. हालांकि राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट देश में अच्छी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 22 हजार 752 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 482 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7 लाख 42 हजार 417 हो गई है. जिनमें से 2 लाख 64 हजार 944 सक्रिय मामले हैं. इस महामारी से 4 लाख 56 हजार 831 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक 20 हजार 642 लोगों की मौत हो चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 22 हजार 752 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 482 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7 लाख 42 हजार 417 हो गई है. जिनमें से 2 लाख 64 हजार 944 सक्रिय मामले हैं. इस महामारी से 4 लाख 56 हजार 831 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक 20 हजार 642 लोगों की मौत हो चुकी है.



