बैंक में नौकरी नहीं मिली तो खोल दी SBI की फर्जी ब्रांच, पहुंच गए हवालात - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 12, 2020

बैंक में नौकरी नहीं मिली तो खोल दी SBI की फर्जी ब्रांच, पहुंच गए हवालात

दिल्ली। देश में नटवरलालों की कमी नहीं है। ऐसे ही एक शख्स ने मशहूर बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया की फर्जी शाखा ही तमिलनाडु में खोल डाली।
दरअसल, तमिलनाडु पुलिस को जानकारी मिली कि पनरूति इलाके में एक शख्स ने स्टेट बैंक आफ इंडिया की एक ब्रांच खोल डाली है। जब पुलिस ने इसके मास्टर माइंड 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया तो उसने चौंकाने वाले खुलासे किये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़ा गया युवक एसबीआइ के एक पूर्व कर्मी का पुत्र है। वह बैंक की नौकरी की तैयारी कर रहा था। बैंक में नौकरी न मिलने पर उसने ये कदम उठाया। देश के सबसे बड़े बैंक के नाम से मुहर, चालान फार्म तथा अन्य कागजात तैयार करा लिए। उसने ब्रांच में नोट गिनने की मशीन से मिलती-जुलती एक मशीन भी रख ली ताकि लोगों को बैंक की असली ब्रांच जैसी लगे। उसने यह काम अपने घर के ऊपर किया। उसने हालांकि अपने घर के बाहर कोई साइनबोर्ड नहीं लगाया।
एसबीआइ की पनरुति ब्रांच के मैनेजर ने एक ग्राहक से मिली सूचना के बाद पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से जाली सामग्री जब्त कर ली। अपनी तरह के इस पहले जालसाजी के मामले के सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान है।

Post Bottom Ad

ad inner footer