बैठक और वर्चुअल रैली पर लगेगी लगाम!
पटना। मुंबई और दिल्ली के बाद अब बिहार की राजधानी पटना में कोराना बम फूटा है. यह कहीं और नहीं बल्कि भाजपा के बीच फूटा है, जिसके 75 नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी पीछे भाजपा की वर्चुअल रैली को जिम्मेदार बताया जा रहा है.बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होना है. इसके साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए भाजपा में कार्यकतार्ओं के साथ वर्चुअल रैली का आयोजन किया जा रहा है. वहीं चुनाव को लेकर लगातार बैठक का भी दौर जारी है. यही वजह है कि इतनी बड़ी संख्या में भाजपा नेता एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.