बीजेपी सांसद सरोज की भेजी गई राखी पर मुख्यमंत्री भूपेश का दिलचस्प जवाब, बोले- आपके भाई का वादा, राज्य में होगी पूर्ण शराबबंदी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 23, 2020

बीजेपी सांसद सरोज की भेजी गई राखी पर मुख्यमंत्री भूपेश का दिलचस्प जवाब, बोले- आपके भाई का वादा, राज्य में होगी पूर्ण शराबबंदी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर जारी सियासी टकराव के बीच बीजेपी की वरिष्ठ नेता और सांसद सरोज पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजी है. राखी के साथ भेजी गई चिट्ठी में उन्होंने शराबबंदी का वादा याद दिलाते हुए उपहार स्वरूप राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की मांग की. इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए भेजे गए अपने जवाब में जहां वादा पूरा करने की बात कहीं, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि- आपके भाई रमन ने 15 साल तक आपके वादे को तोड़ा, आपकी बात नहीं मानी. आपको आभार कि आपने इस बात को प्रदेश के सामने ला दिया.
राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने मुख्यमंत्री को भेजी गई अपनी चिट्ठी में लिखा है कि एक मां का बच्चा जब नशे की हालत में डूबे पिता से अपनी मां को पीटते हुए देखता है, तो उसके मन की पीड़ा आप ठीक से समझ सकते हैं. अपने पति से पिटती उन बहनों की पीड़ा भी असहनीय होती है. प्रदेश के मुखिया होने के नाते उन बहनों की पीड़ा दूर करें, उन्होंने आगे लिखा कि- आपने अध्यक्ष पद पर रहते हुए छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों से वादा किया था कि अगर आपकी सरकार बनेगी, तो प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू होगी. बहनों ने आपको दोनों हाथों से आशीर्वाद दिया. आप पर पूरा विश्वास जताया जिसके फलस्वरूप आप मुख्यमंत्री पर पर आसीन हुए।
कोरोना संक्रमण रोकने लागू किए लॉकडाउन का जिक्र करते हुए सरोज पांडेय चिट्ठी में लिखती हैं कि- 40 दिनों के लॉकडाउन में बहनों पर होने वाली घरेलू हिंसाओं पर कमी आई थी, परन्तु लॉकडाउन समाप्त होने के बाद और शराब दुकानों के पुन: शुरू होने के साथ ही अत्याचार की शुरूआत पुन: हो गयी है. आपकी यह बहन आपको याद दिलाती है, कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का राजधर्म जनता से किए वादे को पूरा करना है. इस रक्षाबंधन में छत्तीसगढ़ की बहनों को उपहारस्वरूप कांग्रेस पार्टी का पूर्ण शराबबंदी का वादा पूरा कर यह भेंट अवश्य देंगे. राज्यसभा सांसद ने रक्षासूत्र के साथ तिलक के लिए रोली और अक्षत भी भेजा है और भरोसा जताते हुए कहा है यह आपको आपका राजधर्म याद दिलाता रहेगा. ऐसा मेरा विश्वास है. प्रदेश की लाखों बहनों के साथ मैं अपने उपहार का इंतजार कर रही हूं.

सरोज पांडेय की चिट्ठी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सियासी जवाब भेजा. ट्वीट के जरिए दिए गए अपने जवाब में उन्होने कहा कि- बहन सरोज पांडेय जी. आज आपका भाई भूपेश आपसे वादा कर रहा है कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी होकर रहेगी. हम सब इसकी तैयारी में लगे हैं. उन्होंने इस बहाने पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि- आपका आभार इसलिए कि आपने आज पुन: प्रदेश के सामने ला दिया कि आपके भाई डा.रमन सिंह ने 15 साल तक आपके वादे को तोड़ा, आपकी बात नहीं मानी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने एक दूसरे ट्वीट के जरिए टिप्पणी करते हुए लिखा कि- बहन, मैं आपसे एक आग्रह और करता हूँ कि एक राखी अपने भाई नरेंद्र मोदी जी को भी भेज दें और उनसे भी वादा करवाएँ कि देशवासियों से उनके द्वारा किए गये प्रत्येक वादे को पूरा कर सकें। मुझे उम्मीद है कि मेरी बहन में इतनी हिम्मत तो है कि वो अपनी पार्टी के नेता को एक राखी भेज सकेगी।

Post Bottom Ad

ad inner footer