रायपुर। भाग्य से कैरियर नहीं बनता बल्कि कर्म आवश्यक है। गीता पढ़ लें, स्वामी विवेकानंद को पढ़ लें, भाग्य के साथ कर्म को जोड़ा गया है। 70 प्रतिशत कर्म और 30 प्रतिशत भाग्य की भूमिका होती है। यह बातें रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने मैट्स विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए आयोजित आनलाइन मोटिवेशनल सेशन में कहीं। मैट्स विश्वविद्यालय के स्कूल आफ बिजनेस स्टडी के अध्यक्ष डॉ. उमेश गुप्ता ने बताया कि विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए आनलाइन मोटिवेशनल सेशन का आयोजन किया गया जिसके मुख्य वक्ता रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक अजय यादव थे।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को कैरियर निर्माण और सिविल सर्विसेस जैसी प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारियों के लिए परिवार के साथ संतुलन बनाकर आगे बढ़ें और भाग्य की तुलना में कर्म को ज्यादा महत्व दें। अनेक ऐसे प्रशिक्षण संस्थान भी स्थापित हो गये हैं जहां से अध्ययन कर विद्यार्थी अपने कैरियर का निर्माण कर रहे हैं। यादव ने विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों के अनेक प्रश्नों के उत्तर दिये। उन्होंने महामारी के दौरान कार्यप्रणाली के संबंध में बताया कि नगर निगम, पुलिस विभाग एवं स्वासथ्य विभाग मिलकर कार्य कर रहे हैं और हमें शहरवासियों की तुलना में ग्रामीणों का अच्छा सहयोग मिला। हमारे लिए ग्रामीण जनता को समझाना आसान रहा।
आइसोलेशन से लेकेर सोशल डिस्टेंसिंग तक के संबंध में ग्रामीणों का सहयोग ज्यादा मिला जबकि शहरवासियों को समझाने में काफी दिक्कतें आईं। पुलिस विभाग के कर्मचारी-अधिकारी 18 घंटे तक कार्य कर रहे हैं और जनता के प्रोत्साहन से हम गौरवान्वित हुए हैं। आम जनता से मिल रहे प्यार, सम्मान और प्रोत्साहन की वजह से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पुलिस का मनोबल इससे ऊँचा हुआ है। मोटिवेशनल सेशन में कुलाधिपति गजराज पगारिया, महानिदेशक प्रियेश पगारिया और कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा ने एसएसपी रायपुर अजय यादव द्वारा विद्यार्थियों को दिये गये मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन के प्रति आभार व्यक्त किया एवं वर्तमान समय में इसे विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिये महत्वपूर्ण बताया। इस सेशन में विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं विभिन्न संकायों के विद्यार्थी आनलाइन उपस्थित थे।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को कैरियर निर्माण और सिविल सर्विसेस जैसी प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारियों के लिए परिवार के साथ संतुलन बनाकर आगे बढ़ें और भाग्य की तुलना में कर्म को ज्यादा महत्व दें। अनेक ऐसे प्रशिक्षण संस्थान भी स्थापित हो गये हैं जहां से अध्ययन कर विद्यार्थी अपने कैरियर का निर्माण कर रहे हैं। यादव ने विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों के अनेक प्रश्नों के उत्तर दिये। उन्होंने महामारी के दौरान कार्यप्रणाली के संबंध में बताया कि नगर निगम, पुलिस विभाग एवं स्वासथ्य विभाग मिलकर कार्य कर रहे हैं और हमें शहरवासियों की तुलना में ग्रामीणों का अच्छा सहयोग मिला। हमारे लिए ग्रामीण जनता को समझाना आसान रहा।
आइसोलेशन से लेकेर सोशल डिस्टेंसिंग तक के संबंध में ग्रामीणों का सहयोग ज्यादा मिला जबकि शहरवासियों को समझाने में काफी दिक्कतें आईं। पुलिस विभाग के कर्मचारी-अधिकारी 18 घंटे तक कार्य कर रहे हैं और जनता के प्रोत्साहन से हम गौरवान्वित हुए हैं। आम जनता से मिल रहे प्यार, सम्मान और प्रोत्साहन की वजह से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पुलिस का मनोबल इससे ऊँचा हुआ है। मोटिवेशनल सेशन में कुलाधिपति गजराज पगारिया, महानिदेशक प्रियेश पगारिया और कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा ने एसएसपी रायपुर अजय यादव द्वारा विद्यार्थियों को दिये गये मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन के प्रति आभार व्यक्त किया एवं वर्तमान समय में इसे विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिये महत्वपूर्ण बताया। इस सेशन में विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं विभिन्न संकायों के विद्यार्थी आनलाइन उपस्थित थे।