रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करके सरकार की ओर ये गोबर खरीदने के फैसले का स्वागत किया है और इसके लिए आभार जताया है। उनकी ओर से मुख्यमंत्री को एक अभिनंदन पत्र भी सौंपा गया।मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास में आरएसएस के संगठन गौ ग्राम स्वावलंबन अभियान के एक प्रतिनिधि मंडल ने बघेल से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इस फैसले से समाज स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ेगा।पिछले साल सरकार की ओर से ‘नरवा गरुवा घरुवा बारी’ योजना के बाद आरएसएस की ओर से कृष्ण जन्माष्टमी पर एक पर्चा भी जारी किया गया था। इस पर्चे की मांगों को दोहराते हुए समिति की ओर से एक ग्यापन भी मुख्यमंत्री को सौंपा गया जिसमें गोबर के साथ गौ मूत्र और वर्मी कंपोस्ट भी सरकार की ओर ये खरीदे जाने की बात कही गई है।मुख्यमंत्री बघेल ने आरएसएस के प्रतिनिधियों को बताया कि सरकार पहले ही वर्मी कंपोस्ट खरीदने का फैसला कर चुकी है। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियां यह कार्य करेंगी।ग्यापन में आरएसएस के छत्तीसगढ़ प्रमुख बिसराराम यादव का नाम है। जबकि समिति की ओर से भुवनेश्वर यादव का नाम है। प्रतिनिधिमंडल में सुबोध राठी भी शामिल थे।
Post Top Ad
Tuesday, July 7, 2020

आरएसएस ने किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अभिनंदन
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)