मंत्रालय में मीडिया कर्मियों के सीधे प्रवेश पर लगी रोक, सचिव की अनुशंसा पर बनेगा पास, फिर मिलेगी एंट्री - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 7, 2020

मंत्रालय में मीडिया कर्मियों के सीधे प्रवेश पर लगी रोक, सचिव की अनुशंसा पर बनेगा पास, फिर मिलेगी एंट्री

रायपुर। कोरोना संकट के चलते मंत्रालय महानदी भवन में मीडिया कर्मियों के सीधे प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। अब मीडिया कर्मियों को मंत्रालय में प्रवेश के लिए पास बनवाना पड़ेगा। इसके लिए पहले सचिव की अनुशंसा करवानी होगी और इसके बाद पास बनाया जाएगा। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश में ऐसा नियम लागू किया जा चुका है।
गौरतलब है कि बीते दिनों मंत्रालय में कोरोना का संदिग्ध मरीज पाए जाने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय में प्रवेश के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। जारी निर्देश के अनुसार सिकरेट्री की अनुशंसा के बाद ही लोगों को प्रवेश के लिए पास दिया जाएगा। इससे पहले मंत्री या सिकरेट्री के स्टाफ, डिप्टी सिकरेट्री, अंडर सिकरेट्री की अनुशंसा पर गेट पर पास बना दिया जाता था। बताया जा रहा है कि यह व्यवस्था कोरोना संकट को देखते हुए अस्थाई तौर पर लागू किया गया है। इस नियम के दायरे में सभी हैं। मीडिया भी सीधे मंत्रालय के भीतर फिलहाल सहज प्रवेश हासिल नहीं कर पाएगा।

Post Bottom Ad

ad inner footer