कोमाखान पुलिस ने की कार्यवाही, गांजा तस्कर गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 26, 2020

कोमाखान पुलिस ने की कार्यवाही, गांजा तस्कर गिरफ्तार

महासमुन्द। पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मेघा टेम्भूरकर साहू तथा एसडीओपी लितेश सिंह के मार्गदर्शन में लगातार अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कार्यवाही चल रही है। इसी प्रकार अवैध गांजा, शराब आदि पर लगातार कार्यवाही जारी है। दिनांक 25.07.2020 को जरिये मुखबिर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी तिलेश्वर यादव को सूचना मिली कि ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर गांजा की बड़ी खेप आने वाली है कि सूचना पर थाना प्रभारी द्वा
रा त्वरित कार्यवाही करते हुए तुरंत टीम का गठन कर ग्राम टेमरी एनएच 53 फारेस्ट नाका के पास घेरा बंदी की कार्यवाही की गई कार्यवाही के दौरान पिकअप क्रमांक यूपी 81 बीटी 0712  में आरोपी  (1) राजकुमार शर्मा पिता राजेंद्र प्रसाद शर्मा ग्राम नगलाजार थाना इगलास जिला अलीगढ़ उत्तरप्रदेश (2) मदन  मोहन शर्मा पिता कुमार  कुंवर जी लाल शर्मा उम्र  24 साल ग्राम इगलास थाना इगलास जिला अलीगढ़ उत्तरप्रदेश को रोक कर तलाशी लिया गया तलाशी के दौरान पिकअप क्रमांक यूपी81बीटी0712 में 3 प्लास्टिक बोरियों में भरे 34 खाखी रंग के प्लास्टिक से लिपटा हुआ जिसमे 33 पैकेट में (प्रत्येक पैकेट में) 03-03 किलो ग्राम एवं 1 पैकेट में 01 किलो ग्राम जुमला 100 किलो ग्राम गांजा किमती 500000 / रू. पिकअप वाहन  पुरानी इस्तेमाली क्र. यूपी81बीटी0712 किमती 450000, 02 नग मोबाईल इस्तेमाली किमती 3000 एवं 5700 रू. नकदी जुमला 958700 रुपये को समक्ष गवाहन बरामद किया गया। आरोपी  (1) राजकुमार शर्मा पिता राजेंद्र प्रसाद शर्मा ग्राम नगलाजार थाना इगलास जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश (2) मदन  मोहन शर्मा पिता कुमार  कुंवर जी लाल शर्मा उम्र  24 साल ग्राम इगलास थाना इगलास जिला अलीगढ़ उत्तरप्रदेश के विरुद्ध थाना कोमाखान में अपराध क्रमांक 151/2020 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया है जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजी जाएगी । सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी तिलेश्वर यादव के नेतृत्व में निरीक्षक प्रदीप मिंज, शुशील शर्मा,भुनेश्वर बंजारे, फलेश वर्मा, चुम्मन लाल दीवान द्वारा किया गया।

Post Bottom Ad

ad inner footer