इस जिले में दो सेलून संचालक मिले कोरोना पॉजिटिव, नगरपालिका किया गया सील - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 15, 2020

इस जिले में दो सेलून संचालक मिले कोरोना पॉजिटिव, नगरपालिका किया गया सील

कवर्धा। कबीरधाम जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमित 5 नए व्यक्तियों की पहचान की गई है. इस संक्रमित व्यक्तियों में जिले के पंडरिया नगर पंचायत में सेलून में काम करने वाले 2 व्यक्ति है. इसी तहत कवर्धा शहर में 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह व्यक्ति बीमा कंपनी में काम करता है.
शुक्रवार को कवर्धा के बीमा कंपनी कार्यालय में काम करने वाले पॉजिटिव मिले थे. इसी के संपर्क में आने के बाद कैलास नगर निवासी कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ है. यह व्यक्ति कैलास नगर का रहने वाला है. बीमा कंपनी में काम करता है.
सहसपुर लोहरा के भाटकुंडेरा ग्राम में एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है. इसकी पत्नी पहले से संक्रमित है. प्रायमरी संपर्क के आने का बाद सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था. सहसपुर लोहरा विकास खण्ड के मोहभट्टा में एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले है. वह होम क्वारेटिन में था. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कवर्धा नगरपालिका आगामी आदेश तक सील कर दिया गया है.

Post Bottom Ad

ad inner footer