स्वास्थ्य विभाग ने जारी की रेड और आरेंज जोन वाले विकासखंड की नई सूची - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 14, 2020

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की रेड और आरेंज जोन वाले विकासखंड की नई सूची

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग ने रेड, आरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की नई सूची जारी कर दी है. विभाग ने प्रदेश में 12 जुलाई की स्थिति को देखते हुए सूची बनाई है. इसमें रेड जोन की संख्या बढ़ गई है. 25 जिलों में इस सप्ताह रेड जोन में 112 ब्लाक और आॅरेंज जोन में 32 ब्लाक आए हैं.
प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या और इनके दोगुने होने की दर तथा प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच की ताजा स्थिति के आधार पर रेड, आरेंज और ग्रीन जोन में बांटा किया गया. बता दें कि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निदेर्शों के अनुसार जोन बांटे गए हैं.

Post Bottom Ad

ad inner footer