छात्रों को पुस्तक और यूनिफॉर्म होम डिलीवरी की जा सकती है। उनके मुताबिक पुस्तक और यूनिफॉर्म होम डिलीवरी की प्लानिंग चल रही है। उन्होंने बताया कि इससे पहले छात्रों को सूखा राशन घरों में दिए गए हैं।
आपको बता दें केंद्रीय विद्याल ने शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए 20 जुलाई से ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर रही है। कोरोना वायरस के मद्देनजर केंद्रीय विद्यालय ने शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश की प्रकिया को ऑनलाइन करने का फैसला लिया है।
इसके तहत पहली में प्रवेश के लिए 20 जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दूसरी के बाद सभी कक्षाओं में खाली सीट के आधार पर प्रवेश की प्रक्रिया होगी। खाली सीटों की जानकारी स्कूल की वेबसाइट पर दी जाएगी।