कुत्तों के झूंड ने 10 साल के बच्चे नोच-नोच कर मार डाला - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 14, 2020

कुत्तों के झूंड ने 10 साल के बच्चे नोच-नोच कर मार डाला


उत्तर प्रदेश। के पीलीभीत जिले में आवारा कुत्तों के एक झुंड द्वारा हमला किए जाने से 10 साल के एक लड़के की मौत हो गई. लड़का अपने पिता के खेत पर जा रहा था. हमले के बाद 5वीं कक्षा के छात्र अजीज रजा ने अस्पताल ले जाए जाने के दौरान दम तोड़ दिया.

 वहीं रजा के पिता अहिद खान ने कहा कि इन आवारा कुत्तों ने पिछले तीन महीनों में दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों पर हमला किया है. बुधवार को लड़के के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण उसकी मदद को दौड़े, लेकिन तब तक कुत्ते उसे कई गहरे घाव दे चुके थे.

प्रशासन का कहना है कि कुछ ग्रामीण मांस खाने के बाद हड्डियों को फेंक देते हैं, जो इन कुत्तों को आकर्षित करता है. मांस खाने की उनकी प्रवृत्ति गांव में बच्चों पर हमला करने के उनके असामान्य व्यवहार के पीछे एक कारण हो सकती है.

लेकिन मासूम की मौत के बाद इलाके में अधिकारियों के खिलाफ काफी गुस्सा है. लोगों का कहना है कि इसकी कई बार शिकायत की गई, लेकिन वो कुत्तों को पकड़कर नहीं ले गए. जिसका नतीजा ये हुआ कि मासूम की जान चली गई.


Post Bottom Ad

ad inner footer