कट्टे की नोक पर 2 हैवानों ने किया 14 साल के युवक से कुकर्म, बेहोशी की हालत में जंगल में छोड़ भागे - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 26, 2020

कट्टे की नोक पर 2 हैवानों ने किया 14 साल के युवक से कुकर्म, बेहोशी की हालत में जंगल में छोड़ भागे



 नोएडा। देश में आए दिन दुष्कर्म की खबरे सुनने को मिलते रहती है. लेकिन यह घटना कुछ अलग ही है जिसमे 2 हैवानों ने मिल कर युवक को ही अपनी हवस का शिकार बना लिया। मामला नोएडा के दनकौर कस्बे का है। यहाँ 14 वर्षीय बालक के साथ बलात्कार हुआ है। पीड़ित युवक 9वीं का छात्र है, जिसे कट्टे की नोक पर अगवा कर कुकर्म किया। इसके बाद दोनों आरोपी पीड़ित युवक को जंगल में छोड़ फरार हो गए।

जानकारी के मुताबित, शनिवार को दनकौर कस्बे का रहने वाला छात्र अपने घर से बाहर गया था, तभी जमालपुर गांव निवासी दो बदमाशों ने कट्टे की नोक पर जबरन छात्र को अपनी बाइक पर बैठा लिया। आरोप है कि उसके बाद दोनों ने उसे जंगल में ले जाकर उसके साथ कुकर्म किया और फिर गला दबाकर जान से मारने का भी प्रयास किया, जिसके बाद वह बेहोश हो गया। छात्र को मृत समझकर वह उसे जंगल में फेंककर आ गए।

बता दे कि होश आने पर जब छात्र अपने घर पहुंचा तो उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी। इस मामले में पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी योगेश उर्फ डॉन और गुड्डू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी योगेश उर्फ डॉन पर दनकौर कोतवाली में पहले से भी गोली मारने समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। दनकौर एसएचओ अनिल कुमार पांडेय का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post Bottom Ad

ad inner footer