रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो एसपी समेत 5 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर आर्डर जारी हुई है। राज्य सरकार ने मुंगेली और राजनांदगांव के एसपी को बदल दिया है। मुंगेली एसपी डी श्रवण को राजनांदगांव का नया एसपी बनाया गया है। वहीं अरविंद कुजूर अब मुंगेली के नये एसपी होंगे। वहीं राजनांदगांव के एसपी जितेंद्र शुक्ला को कबीरधाम के 17वीं बटालियन का कमांडेंट बनाया गया है। सदानंद कुमार को ईओडब्ल्यू एसपी से नारायणपुर सीएएफ कमांडेंट बनाया गया है। वहीं जगदलपुर के एडिश्नल एसपी संजय महादेवा अब गौरेला पेंड्रा के नये एडिशनल एसपी होंगे।
Post Top Ad
Friday, August 7, 2020
दो एसपी समेत 5 आईपीएस का तबादला
Tags
# छत्तीसगढ़
Share This
About Technical head
छत्तीसगढ़
Labels:
छत्तीसगढ़
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)


