गर्लफ्रेंड ने भागकर आटोवाले से कर ली शादी तो युवक ने बदला लेने 70 आटोवालों के चुरा लिए मोबाइल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 26, 2020

गर्लफ्रेंड ने भागकर आटोवाले से कर ली शादी तो युवक ने बदला लेने 70 आटोवालों के चुरा लिए मोबाइल


 नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां पर गिरफ्तार किए गए एक शख्स पर आरोप है कि उसने शहर के 70 आटो ड्राइवरों के मोबाइल फोन चुराए हैं. पुलिस का कहना है कि उसने ऐसा बदले की भावना से किया है क्योंकि उसकी गर्लफ्रेंड ने एक आटो ड्राइवर के साथ भागकर शादी कर ली थी. इसके बाद वह आटोवालों को शिकार बनाने लगा और उनके फोन चुराने लगा.

पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम आसिफ उर्फ भूराभाई आरिफ शेख है. वह अहमदाबाद में एक रेस्तरां चलाता था. वह कैंप के न्यू मोदीखाना में रहता था. वह सिर्फ आटोवालों को ही निशाना बनाता था और उनके मोबाइल चुराता था. पुलिस ने उसे सोमवार को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 27 अगस्त तक हिरासत में भेज दिया गया है.

पुलिस ने जानकारी दी है कि आरिफ 2019 में अहमदाबाद में रेस्तरां बेचकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पुणे आ गया था. इसके बाद उसकी गर्लफ्रेंड उसके सारे पैसे लेकर एक आटो ड्राइवर के साथ भाग गई थी. इसके बाद आरोपी आरिफ बदले की भावना में आटो रिक्शा चालकों को निशाना बनाने लग गया. वह उनके मोबाइल चुराने लगा. उसने अब तक 70 ड्राइवरों के मोबाइल चुराए हैं.

आरिफ गर्लफ्रेंड से शादी करना चाह रहा था. लेकिन उसके घरवाले इसके खिलाफ थे. इसलिए वह नई शुरूआत करने के लिए पुणे आ गया था. लेकिन दो दिन बाद ही उसकी गर्लफ्रेंड अहमदाबाद भाग गई. उसने उसका पता लगाकर उससे बात की. लेकिन जब नहीं मानी तो वह वापस पुणे आया और रिश्तेदार के यहां रहने लगा. इसके बाद आटो चालकों के खिलाफ नफरत पाले आरिफ ने शहर में आटो में सफर के दौरान उनके फोन चुराने शुरू कर दिए थे. पुलिस ने उसे मुखबिरों के आधार पर पकड़ लिया.

Post Bottom Ad

ad inner footer