सुनील यादव
गरियाबंद। ग्राम पंचायत आमदी (म) में आज पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी के 76 वीं जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच उप सरपंच सचिव सहित सभी पंचगण ने स्व. राजीव गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप जलाकर श्रद्धांजली अर्पित किया गया । तथा इस अवसर पर पंचायत सचिव होरीलाल शर्मा द्वारा उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को जाति, संप्रदाय,क्षेत्र,धर्म अथवा भेदभाव किए बिना भावनात्मक एकता और सद्भावना हेतु कार्य करने की शपथ दिलाई गई ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती जानकी ध्रुव,उप सरपंच शिखरदीप ठाकुर, सचिव होरी लाल शर्मा, रोजगार सहायक दिनेश कश्यप, तथा पंचगण में जीवन एस साहू,पार्वती भारती,पुष्पा ध्रुव,तोषी पटेल,ओमप्रकाश ध्रुव, डोमार ध्रुव, भुखिन साहू,चेतन बाई ध्रुव,राधिका ठाकुर,प्रवीण शर्मा,भृत्य अनूप चक्रधारी शामिल रहे ।