बीस घंटे से बांध में फंसे युवक को वायुसेना ने किया एयरलिफ्ट - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 17, 2020

बीस घंटे से बांध में फंसे युवक को वायुसेना ने किया एयरलिफ्ट


 

बिलासपुर। नक्सल मोर्चे पर जवानों की आपात स्थिति में मदद के लिए पहुँचने वाली वायुसेना ने तड़के खूँटाघाट में कल देर शाम से फंसे युवक को एयर लिफ्ट कराया गया। तड़के वायुसेना का हैलीकाप्टर खूंटाघाट बांध के तेज बहाव के बीच पहुँचा और सफलतापूर्वक युवक को बचा लिया गया।

युवक का नाम जितेंद्र कश्यप बताया गया है जो कि रतनपुर के समीप गिधौरी गाँव का निवासी था। प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार युवक बांध में नहाने गया था और तेज धार में जा फंसा। युवक रात भर पेड़ के सहारे टंगा रहा। लबालब खूँटाघाट बांध में तेज प्रवाह के साथ पानी की मौजुदगी ने सभी को बेबस कर दिया था। लेकिन वायुसेना वरदान की तरह पहुँची।

कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि युवक रात भर से फंसा था। उसे निकालने के लिए वायुसेना से आग्रह किया गया था। हमें खुशी है कि उन्होंने सहयोग दिया जिससे युवक को बचाया जा सका। युवक फिलहाल सदमे में है जो कि स्वाभाविक है। ठीक होगा तो विस्तृत जानकारी लेंगे।


Post Bottom Ad

ad inner footer