सुनील यादव, गरियाबंद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गरियाबंद इकाई द्वारा छात्रों की आर्थिक हित का ध्यान रखते हुए जनभागीदारी शुल्क से राहत देने की मांग किया गया तथा प्राचार्य वीर सुरेंद्रसाय महाविद्यालय को ज्ञापन सौंपा गया ।
कोविड 19 संकमण के चलते पूरे देश में सभी आयवर्गो के लोगों की आर्थिक स्तिथि प्रभावित हुई है। कार्य की परिस्थितियां अब तक अनुकूल न होने से बेरोजगारी में भी अभिवृद्धि हुई है, ऐसे में महाविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्धियों। जिनमें विशेष निम्न आयवर्ग और निम्न मध्यम आयवर्ग के विद्यार्थियों को शुल्क की राशि जुटा पाने में कठिनाइयों का सामना करना पढ़ रहा है। दूसरी ओर महाविद्यालया के जनभागीदार मद केवल छात्र - भागीदारी मद बनकर रह गया है। प्रवेश के दौरान विद्यार्थियों से शुल्क के नाम पर प्राप्त दानराशि ही जनभागीदारी मद का एकमात्र स्त्रोत रह गई है। परिषद् के माध्यम से तो इसका जनभागीदारी नाम ही अप्रसांगिक हो गया है । इस हेतु मांग की गई कि प्रवेश शुल्क में जनभागीदारी शुल्क में शत - प्रतिशत छूट देकर विद्यार्थियों की कठिनाईयां को दूर किया जाय ।
इस अवसर पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोमी सिन्हा, नगर अध्यक्ष शुभम वर्मा,नगर मंत्री शैलेन्द्र देवांगन, नगर उपाध्यक्ष पलक सहारे,नगर सह मंत्री आशीष मिश्रा,पल्लवी ठाकुर, नगर कार्यालय मंत्री यश सिन्हा, कोष प्रमुख आनंद भट्ट,महाविद्यालय प्रमुख विजय राजपूत,विद्यालय प्रमुख शिवांक त्रिपाठी,रऋऊ प्रमुख: खिलेश सिन्हा,नगर कार्यकारिणी सदस्य कृतिका साहू,ललित चेलक,कान्हा सोनी,शुभम दीवान,उत्कर्ष गजेन्द्र,लव सेन,भारती ध्रुव उपस्थिति रहे ।