शासकीय राशन सामग्री चोरी के मामले में पांच फरार आरोपी हुए गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 13, 2020

शासकीय राशन सामग्री चोरी के मामले में पांच फरार आरोपी हुए गिरफ्तार


गरियाबंद। फिंगेश्वर पुलिस ने पुरैना मोड़ के पास चैकिंग के दौरान सरकारी राशन से भरा एक ट्रक जब्त किया था. मामले में पुलिस ने पहले तीन आरोपियों के बाद अब फरार चल रहे पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

फिंगेश्वर पुलिस ने 2 व 3 अगस्त की दरमियानी रात पुरैना मोड़ के पास चैकिंग के दौरान सरकारी राशन से भरा एक ट्रक जब्त किया था. ट्रक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत वितरित होने 81,900 रुपए कीमत का 50 कट्टा चावल और 225,000 रुपए कीमत का 100 बोरी चना लोड था. ट्रक छुरा क्षेत्र से होते हुए नवापारा की ओर जा रहा था. पुलिस ने मामले में पहले तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद से इस प्रकरण में सम्मिलित अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी

मामले में पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर व एसडीओपी संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में बनाई गई विशेष टीम ने फरार आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की. पकड़े गए आरोपियों में जितेन्द्र उर्फ यश्वन्त धु्रव पिता पुरन धु्रव (27 वर्ष) निवासी सड़क परसुली जिला गरियाबंद, विनोद निषाद पिता धनसिंग (28 वर्ष) निवासी करचाली छुरा जिला गरियाबंद, भुवनेश्वर ध्रुव पिता श्यामलाल ध्रुव (36 वर्ष) निवासी अकलवारा जिला गरियाबंद, नेमूराम विश्वकर्मा पिता केशुराम विश्वकर्मा (23 वर्ष) निवासी सेमरा थाना छुरा, जिला गरियाबंद और गुलशन निषाद पिता आधार निषाद (25 वर्ष) निवासी टेंगनाबासा, थाना छुरा, जिला गरियाबंद शामिल हैं.


पुलिस के अनुसार आरोपियों ने अपराध कबूल करने के बाद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा दिया गया है. इस कार्यवाही में निरीक्षक वेदवती दरियो, हेमकुमार ठाकुर, आरक्षक लखन ठाकुर, अनूप भलावी, जलेश रात्रे, सुशील बरिहा, गिरवर ठाकुर, सैनिक कामता बांधे, हरिशंकर निर्मलकर का योगदान रहा.


Post Bottom Ad

ad inner footer