फेसबुक पोस्ट पर सरगुजा पुलिस ने दर्ज किया गैर जमानती अपराध, नक्सल मुठभेड़ और शहादत को लेकर की गई थी टिप्पणी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 17, 2020

फेसबुक पोस्ट पर सरगुजा पुलिस ने दर्ज किया गैर जमानती अपराध, नक्सल मुठभेड़ और शहादत को लेकर की गई थी टिप्पणी



अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस ने फेसबुक पर किए गए पोस्ट को विधि और शासन के विरुद्ध गंभीर खतरा और नफरत को बढ़ाने वाला मानते हुए फेसबुक यूजर मनीष कुमार सोनी के खिलाफ गंभीर गैर जमानती धाराओं में अपराध कायम किया है।

फेसबुक यूजर मनीष सोनी ने बस्तर के मिनपा में नक्सल मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों की फोटो के साथ नक्सलियों की ओर से जारी विज्ञप्ति को पोस्ट करते हुए कथित तौर पर गंभीर आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी थी।

पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर में आवेदक आलोक दुबे की ओर से लिखा गया है कि मनीष कुमार ने विधि द्वारा स्थापित व्यवस्था के प्रति नफरत पैदा करते हुए भारत वर्ष की प्रभुता और अखंडता की मर्यादा को चुनौती देते हुए लिखा मनीष कुमार द्वारा अमर शहीदों को लेकर की गई उक्त टिप्पणी काफी आहत पहुँचाने वाला है जिससे देश की राष्ट्रीय अखंडता प्रभावित होती है, विधि द्वारा स्थापित शासन के प्रति नफरत का भाव पैदा होता है।

मनीष कुमार सोनी के विरुद्ध सरगुजा पुलिस ने धारा 153 (अ),153 (इ),और 505 (2) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस कप्तान टी आर कोशिमा ने कहा मनीष कुमार सोनी की फेसबुक पोस्ट को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी। विवेचना में पाया गया कि उसमें विधि की धाराएँ आकर्षित होती थी। विधिसम्मत धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


Post Bottom Ad

ad inner footer