गौरव पथ का अधूरा कार्य शीघ्र पूर्ण हो : अमितेश शुक्ल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 16, 2020

गौरव पथ का अधूरा कार्य शीघ्र पूर्ण हो : अमितेश शुक्ल

गौरव पथ को लेकर कलेक्टर से विधायक शुक्ल ने की विशेष चर्चा 


सुनील यादव

गरियाबंद। नगर पालिका अधीनस्थ गौरव पथ के अधूरे पड़े कार्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आज भूतेश्वरनाथ भकूर्रा महादेव के दर्शन में आए प्रथम पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री व वर्तमान राजिम विधान सभा के विधायक अमितेश शुक्ल ने कहा कि आज वे खुद गौरव पथ से होकर भोलेनाथ के दर्शन को गए थे, तो देखा गया कि आज भी गौरव पथ का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है, आखिरकार ऐसा क्या कारण है कि टेंडर प्रक्रिया जारी की गई थी उसमें इस गौरव पथ के कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है। श्री शुक्ल द्वारा बताया गया की वे तत्काल इस विषय में कलेक्टर डेहरे गरियाबंद से उक्त अधूरे पड़े गौरव पथ के कार्य को पूरा करने चर्चा किया गया है।

उन्होंने कहा कि क्यों की क्षेत्र की जनता के साथ साथ गरियाबंद के हर एक व्यक्तियों से उन्होंने वादा किया है कि किसी भी कार्य को लेकर कोताही नहीं बरती जाएगी और गौरव पथ का अधूरा छोड़ दिया गया काम भी जल्द ही पूरी की जावेगी । 

आखिर काम अधूरा क्यों है?

ठेकेदार ने समय पर पैसा नहीं मिल पाना बताया था जिसके कारण उसने काम को रोक दिया। उक्त कार्य में दो अलग अलग ठेकेदारों द्वारा काम किया गया है जिसमे जहां तक कंक्रीट हुआ है वर्तमान में वहीं तक गौरव पथ का आखिरी सीमा है। ठेकेदार द्वारा डिवाइडर के कार्य को आगे बढ़ा दिया गया है । बजट उपलब्ध नहीं होने के कारण कार्य विलंबता हुई है । नाली और डिवाइडर का कार्य रघुवंश चंद्राकर द्वारा किया गया है,तथा सीसी रोड का ठेकेदार रामेश्वर सिन्हा रायपुर हैं जिन्होंने सीसी रोड का कार्य किया है, ठेकेदार रामेश्वर सिन्हा के कार्य अनियमितता को देखते हुए तथा गौरव पथ के अधूरे निर्माण को देखते हुए उन्हें नगरी प्रशासन से नोटिस भी जारी किया गया था । नोटिस का जवाब नहीं देने के कारण ठेकेदार रामेश्वर सिन्हा के पास पुलिस प्रशासन की सहायता लेकर उसे बुलाने का भी प्रयास किया गया, किंतु राशि आबंटन समय पर नहीं होने के अभाव के कारण केवल थोड़ा सा कार्य बाकी रह गया है ।

अश्वनी वर्मा नगर पालिका


गौरव पथ के अधूरे कार्य को लेकर स्थानीय कांग्रेसी युवा नेता हरमेश चावड़ा ने कहा है कि पूर्व के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष होने के बावजूद तथा वर्तमान में भी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष होने के बावजूद नगर के गौरव पथ पर किसी ने ध्यान आकर्षित नहीं किया ना ही भारतीय जनता पार्टी प्रतिनिधियों द्वारा आवाज बुलंद की गई, जिसका खामियाजा गौरव पथ पर चलने वाले आम नागरिक भाजपा के वादा खिलाफी कारणों का भुगतना भोग रहे हैं ।

श्री चावड़ा ने कहा है कि यह वही मार्ग है जिसमें चलकर गरियाबंद का बड़े से बड़ा प्रशासनिक अधिकारी तथा बड़े से बड़ा नेता मंत्री का गुजरना भूतेश्वर नाथ महादेव को लेकर होता है, वहीं भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए सावन के महीने में हजारों की संख्या में कावड़िए भी पैदल दर्शन को आते हैं ।आज क्षेत्र के विधायक अमितेश शुक्ल ने भूतेश्वर नाथ भूतेश्वर के दर्शन के दौरान नगरी प्रशासन के इस लचर व्यवस्था पर नजर डाली और क्षेत्रवासियों को हो रही तकलीफों के लिए इस अधूरे पड़े गौरव पथ के कार्य को तत्काल पूरा करने कलेक्टर गरियाबंद श्री डहरे से चर्चा की गई है।

Post Bottom Ad

ad inner footer